नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है. 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 11.53 फीसदी बढ़कर 3,018 करोड़ रुपये पर हो गया. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 2,706 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ अर्जित किया था.
इंडियन बैंक ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में बैंक का ब्याज आय बढ़कर 11,964 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 11,125 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दूसरी तिमाही में बढ़कर 2.60 फीसदी हो गईं, जो सितंबर 2024 में कुल ऋणों का 3.48 फीसदी थीं.
इंडियन बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जिसकी स्थापना 1907 में हुई थी. यह 1 अप्रैल, 2020 को इलाहाबाद बैंक के साथ विलय के बाद भारत का सातवां सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया. यह बैंक सरकार के स्वामित्व में है और विभिन्न वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
किडनी खराब होने से पहले शरीर देते हैं यह लक्षण,` जाने इसे हेल्थी रखने का राज
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों` में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
अमेरिका के 2 ऐसे सेक्टर्स, जहां छंटनी का नहीं नामोनिशान, भर-भरकर लोगों को मिल रही जॉब!
निर्माणाधीन मकान के छज्जे का हिस्सा गिरा, राजमिस्त्री की मौत
असलहा कारतूस बेचने वाले दो बांग्लादेशियों को चार वर्ष का कारावास, 50-50 हजार का अर्थदंड