दमोह, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के दमोह जिले के अनेक भाग इस समय जलमग्न हो गये हैं। 29 जुलाई की रात्रि से जिले में प्रारंभ हुई बर्षा कहीं कहीं काफी तेज हुई। जबेरा विधानसभा क्षेत्र के तेंदूखेडा के अनेक ग्रामों में बाढ के हालात बने रहे। प्रशासन,पुलिस,आपदा प्रबंधन,स्वास्थ्य विभाग के अमले की सूझबूझता से हालांकि किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि क्षेत्र में कितनी धन हानि हुई है इसका आंकलन करने के लिये संबधित अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।
क्षेत्रर में राशन एवं आवश्यक सुविधाओं की किसी प्रकार की कमी न हो इसके निर्देश भी दिये गये है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र से होकर निकलने वाली व्यारमा नदी ने अपना रोद्र रूप हटा,पटेरा क्षेत्र में दिखाना प्रारंभ कर दिया है।
कलेक्टर कोचर बुधवार को स्वयं अनेक क्षेत्रों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने में लगे हुये हैं। उन्होने दमोह,हटा,गैसाबाद,पन्ना राज मार्ग में ब्यारमा के पुल को छति ग्रस्त होने पर बंद करने के आदेश जारी करते हुये वैकल्पिक मार्गों की घोषणा भी कर दी है। इधर तेंदूखेडा के समीप झापन में व्यारमा नदी के पुल पर पानी आने से वह बह गया। यहां सिर्फ पुल के पिलर दिखाई दे रहे हैं आवागमन इस मार्ग से पूरी तरह बंद हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
Weather update: राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ के हालात, आज भी 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी
जनजातीय आयोग का बड़ा आदेश, जर्जर सरकारी स्कूलों की रीयलिटी चेक के निर्देश, झालावाड़ की घटना के बाद लिया संज्ञान
वेदांता के तिमाही के नतीजों में प्रॉफिट कम हो सकता है, क्या डिविडेंड पर भी असर पड़ेगा? कैसा रहेगा डिविडेंड किंग कंपनी का रिज़ल्ट
बिहार के लखीसराय में खड़े ट्रक से जा टकराया ऑटो, तीन छात्रों की मौत, दो घायल
प्रयागराज: महिला से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने घंटों बिठाए रखा, पंचायत सदस्य ने कनपटी पर गोली मार दी जान