– यमुना जल समझौते को लेकर आमजन में उत्साह, मुख्यमंत्री का जगह-जगह पर स्वागत
सीकर/जयपुर, 19 अप्रैल . मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को तीन दिवसीय शेखावाटी दौरे के पहले दिन सीकर जिले में स्वागत सभाओं को संबोधित किया. मुख्यमंत्री के धोद, लक्ष्मणगढ़ एवं फतेहपुर पहुंचने पर अपार जनसमूह ने यमुना जल समझौते एवं बजट घोषणाओं के लिए उनका भव्य स्वागत किया तथा जगह-जगह मालाएं पहनाकर आभार जताया.
मुख्यमंत्री शर्मा ने धोद विधानसभा क्षेत्र में धोद चौराहे पर आयोजित स्वागत समारोह में कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट नेताओं का विकास से कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस के लोग झूठ और लूट की राजनीति करते हैं. कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार में आते ही वह शेखावाटी यमुना जल समझौते को रद्द कर देंगे. तब यहां के बड़े कांग्रेसी नेताओं ने कोई विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा कि शेखावाटी के कांग्रेस नेता कांग्रेस की पूर्ववर्ती केंद्र और राज्य सरकारों में बड़े-बड़े पदों पर रहे, लेकिन उन्होंने शेखावाटी की पानी की समस्या के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस नेता अब पूछते हैं कि यमुना से कितना पानी आया, उनको यह पूछने का कोई हक नहीं है. यहां की जनता को उनसे सवाल पूछना चाहिए कि उन्होंने शेखावाटी की पानी की समस्या के लिए क्या किया.
पानी की उपलब्धता से राजस्थान विकसित और उत्कृष्ट होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान क्षेत्रफल के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य है तथा यहां का किसान मेहनती है. यहां के विकास एवं किसान कल्याण के लिए सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता पानी की है. राजस्थान को अगर पानी मिलेगा तो राजस्थान निश्चित तौर पर विकसित और उत्कृष्ट होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार बनते ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने ईआरसीपी (राम जल सेतु लिंक परियोजना) एवं शेखावाटी के लिए सबसे महत्वपूर्ण यमुना जल समझौता किया और माही बांध एवं देवास परियोजना को आगे बढ़ाया.
आठ करोड़ जनता हमारा परिवार
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ हमारी सरकार बिना पक्षपात के 8 करोड़ जनता को एक परिवार मानकर सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कार्य कर रही है. राज्य बजट में धोद विधानसभा क्षेत्र के लिए सड़क निर्माण सहित कई सौगातें दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
हर व्यक्ति की खुशहाली के लिए काम कर रही हमारी सरकार
शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार संकल्प पत्र के हर एक वादे को पूरा करेगी. हम जो कहते हैं वो करते हैं. हमारी सरकार महिला, युवा, मजदूर, किसानों के लिए योजनाएं लागू करते हुए हर व्यक्ति की खुशहाली के लिए काम कर रही है. उन्होंने आह्वान किया कि सभी इन सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने में भूमिका निभाएं.
कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, विधायक गोवर्धन वर्मा, कुलदीप धनकड़, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे.
लक्ष्मणगढ़ में आयोजित विशाल स्वागत सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ हमारी सरकार चुनी है उस पर हम पूरी तरह खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता झूठ बोलकर कभी किसानों को कर्ज माफी का झांसा तो कभी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का झांसा देते हैं. प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने यमुना जल समझौते के संबंध में एक बार भी हरियाणा या केंद्र सरकार को पत्र तक नहीं लिखा.
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता आलू से सोना बनाने की बात करते हैं मगर यदि किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली पानी उपलब्ध हो जाए तो यहां की धरती अवश्य सोना उगलेगी. शेखावाटी का मेहनतकश किसान खेतों में अन्न उपजा कर, यहां के युवा सेना में शामिल होकर देश की रक्षा कर और प्रवासी उद्योगपति कारोबार और व्यापार के माध्यम से अपना योगदान देकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में यमुना जल समझौते से जुड़े प्रतीकात्मक मॉडल का अनावरण किया. उन्होंने कृषकों के ऋण से जुड़ी वन टाइम सेटलमेंट योजना के पोस्टर का विमोचन भी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश छूएगा नई ऊंचाइयां
फतेहपुर में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम विकसित और उत्कृष्ट राजस्थान बनायेंगे और प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने युवाओं को सरकारी नौकरियों में 69 हजार पदों पर नियुक्ति अब तक दे दी है और एक वर्ष में एक लाख नौकरियां देंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से परीक्षाएं आयोजित करवा रही हैं.
कार्यक्रमों में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, विधायक गोवर्धन वर्मा, कुलदीप धनकड़, सुभाष मील, पूर्व मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रवण चौधरी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे.
—————
/ सतीश
You may also like
आज का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : आदित्य योग से मेष, तुला और मकर राशि वालों को होगा धन लाभ, तरक्की के नए मौके मिलेंगे
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह