ऑनलाइन गेम की लत के चलते हो गया था कर्ज
उज्जैन, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन से तिरुपति धाम कॉलोनी निवासी एलएलबी का छात्र चार अगस्त को अचानक लापता हो गया था। छात्र की खोजबीन के लिए पिता ने वीडियो बनाकर वायरल किया था। साथ ही पुलिस को गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। लगभग एक सप्ताह बाद चिमनगंज थाना पुलिस ने मथुरा से छात्र को खोज लिया है।
चिमनगंज थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने बताया कि तिरुपति धाम कॉलोनी में रहने वाले हर्ष पिता जगदीश परिहार की दिल्ली और मथुरा में लोकेशन मिली थी। पुलिस टीम ने उसे मथुरा जाकर पकड़ा है। पूछताछ में हर्ष ने पुलिस को बताया कि उसे ऑनलाइन गेम खेलने की लत लग गई थी, जिसके चलते उस पर लाखों का कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने अपनी बुलेट भी गिरवी रखी थी। कर्ज नहीं चुका पाने के कारण कर्जदार उसे परेशान कर रहे थे जिसके कारण वह चार अगस्त को सुसाइड नोट लिखकर घर से चला गया था।
गौरतलब है कि एलएलबी की पढ़ाई करने वाले हर्ष की गुमशुदगी के बाद उसके पिता ने वीडियो जारी कर उसे खोजने की विनती की थी। जिसके बाद पुलिस लगातार हर्ष के बैंक खातों की जानकारी जुटा रही थी। उसके एटीएम ट्रांजेक्शन हिस्ट्री के जरिये उसे ट्रेक किया जा रहा था। इसके अलावा हर्ष ने जिन नंबरों से परिवारजनों से संपर्क किया था उनके आधार पर वह उसकी लोकेशन मथुरा में मिल गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
Security Upgraded For Key Leaders Bihar : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई
असम में ई-मोबिलिटी के विकास में कमी, नई पहलों की आवश्यकता
हिमाचल में ओरेंज अलर्ट, भूस्खलन से 333 सड़कें बंद, अब तक 224 की मौत
सांबा पुलिस ने सरोरे अड्डा, बारी ब्राह्मणा में कुख्यात नशा तस्करों की 44.50 लाख रुपये की संपत्ति की कुर्क
Vijay Sinha On EPIC Number: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के इस कदम से तेजस्वी यादव पर बन गया दबाव!, जानिए क्या है मामला?