बागपत, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । बागपत सर्विलांस टीम ने चोरी के 120 मोबाइल बरामद किए हैं। मोबाइल की कीमत 25 लाख बताई गई है। एसपी बागपत ने मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनको मोबाइल सौंपे है और सर्विलांस टीम की प्रशंसा कर उनका हाैसला बढ़ाया।
बागपत एसपी सूरज कुमार राय ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि खेकड़ा, छपरौली, बड़ौत और चांदीनगर पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की। बरामद किए गए मोबाइल फोन दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सहित विभिन्न स्थानों से चोरी हुए थे। इनमें 12 अलग-अलग कंपनियों के हैंडसेट शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह बरामदगी पिछले एक वर्ष में दर्ज हुई मोबाइल चोरी की शिकायतों पर की गई कार्रवाई का परिणाम है। एसपी ने कहा कि बरामद मोबाइलों में एक महिला सिपाही का मोबाइल भी शामिल है। सभी मोबाइल फोन उनके वैध मालिकों को सौंप दिए गए हैं। शिकायत के बाद भी मोबाइल न मिलने की मोबाइल स्वामी उम्मीद छोड़ चुके थे। लेकिन पुलिस ने जब उन्हें मोबाइल तलाश लिए जाने की सूचना दी उनके होठाें पर खुशियां लौट आईं। सभी ने पुलिस का आभार जताया। एसपी बागपत ने सर्विलांस टीम के प्रयास की प्रशंसा की और उनका हौंसला बढ़ाया।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
दिल्ली में यहां राेजान लगती है सेल मिल जाते हैं 500 रुपयेˈ में ब्राइडल लहंगे
'वोटर अधिकार यात्रा' जैसे हथकंडे कभी जनादेश नहीं दिला सकते : मुख्तार अब्बास नकवी
दिल्ली में होगा अब तक का सबसे बड़ा पैरा-स्पोर्ट आयोजन, उद्घाटन के लिए पीएम मोदी आमंत्रित
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज हैˈ कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 बैच के आईएफएस प्रशिक्षु अधिकारियों से की विस्तृत चर्चा