आइजोल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में लॉन्ग्टलाई जिले के पास संदिग्ध नावों की तलाशी के दौरान 4,406 किलोग्राम सुपारी जब्त की. इस मामले में दो म्यांमार के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस अभियान में स्थानीय बाजार में लगभग 30.84 लाख रुपये की 45 बोरी सुपारी बरामद की गई. पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान म्यांमार के रखाइन जिले के पगरवा निवासी सान सॉ एमजी और क्याव थीन ल्विन के रूप में हुई है.
सुरक्षाकर्मियों ने जलमार्गों के माध्यम से प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध परिवहन के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान चलाया. जब्त की गई वस्तुओं और पकड़े गए व्यक्तियों को आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए लॉन्ग्टलाई पुलिस को सौंप दिया गया है.
अधिकारियों ने सुपारी और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए मिजोरम के सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी तेज कर दी है, जिनमें म्यांमार से सीमा पार आवाजाही के कारण हाल के महीनों में तेजी से वृद्धि देखी गई है. ————————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
बिहार में बेहतर सरकार बनाना और सुशासन लाना एनडीए का संकल्प : विजय कुमार सिन्हा
विश्व कप की पहली जीत 'बेहद सुखद': सोफी डिवाइन
यूपी : 'विकसित यूपी 2047' महाभियान को मिले 35.5 लाख सुझाव, कृषि-शिक्षा-ग्रामीण विकास बने प्रमुख मुद्दे
गोविंदा और संजय दत्त के बीच फिल्म सेट पर हुई अनबन का किस्सा
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखी है : मनोज सिन्हा