जलपाईगुड़ी, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । बारिश थमने के बाद भी जलपाईगुड़ी जिले के बालापाड़ा तिस्ता चर एसपी प्राइमरी स्कूल परिसर में जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली। मंगलवार को स्कूल के हालात देख अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया।
सुबह स्कूल शुरू होते ही अभिभावकों ने जलजमाव के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। कई अभिभावक जबरन अपने बच्चों को स्कूल से घर ले जाने की कोशिश करने लगे, जिसका स्कूल के प्रधान शिक्षक नयनरंजन बक्सी ने विरोध किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्कूल की छुट्टी घोषित होने से पहले कोई भी बच्चा स्कूल से नहीं जाएगा। इससे माहौल और गरमा गया और हालात संभालने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
स्थिति को देखते हुए खरिया पंचायत के निर्माण सहायक नीलय गुहा राय स्कूल पहुंचे। वहां मौजूद महिलाओं ने उन्हें घेरकर अपनी नाराजगी जताई और स्कूल परिसर से पानी निकासी की उचित व्यवस्था की मांग की। हालांकि, पंचायत अधिकारी ने इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी।
अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई, तो वे स्कूल में ताला लगा देंगे।
उधर, जलजमाव की वजह से स्कूल में पढ़ाई बाधित रही और कई बच्चों ने मिड-डे मील खाए बिना ही स्कूल छोड़ दिया। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल परिसर में गंदा पानी जमा है जिसमें कीड़े-मकोड़े और केंचुए घूम रहे हैं। ऐसे गंदे माहौल में वे अपने बच्चों को न तो बैठने देंगे और न ही खाना खाने देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
डायबिटीज से लेकर दिल की सेहत तक, चपाती से मिलते हैं कई फायदे
सरकार किसानों को यूरिया का कम इस्तेमाल करने के लिए कर रही प्रोत्साहित, वैकल्पिक उर्वरकों को अधिसूचित किया
पटना: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले सात बीएलओ पर गिरी गाज, निलंबित
ind vs eng: प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड में सिराज ने नहीं ली ये चीज, केवल मेडल लेकर ही क्यों निकले
डाइटिंग और एक्सरसाइज़ के बावजूद वज़न क्यों बढ़ जाता है?