-दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की परेड में एनसीसी कैडेट्स के साथ परेड में हुई शामिल
मुरादाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र निवासी होनहार बेटी महक शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर एनसीसी कैडेट्स के साथ कदमताल करती नजर आईंमूंढापांडे के रामपुर भीला की रहने वाली महक को आज दिल्ली में राजपथ पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष में प्रतिष्ठित एनसीसी परेड में हिस्सा लेने का मौका मिला। है। महक की इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। महक वर्तमान में दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर स्थित कालिंदी कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वह राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की सक्रिय सदस्य हैं।
महक के स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने के बाद उनके माता-पिता बेहद खुश नजर आ रहे हैं। महक के पिता साबिर हुसैन किसान हैं। उन्होंने बताया कि बेटी के स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने की खबर मिली तो उन्हें एक पल तो यकीन नहीं हुआ था। आज टीवी पर लाइव परेड में बेटी को देखने का अवसर मिला। उन्होंने आगे कहा कि यह उनकी बेटी की बड़ी उपलब्धि है।
मां तरन्नुम ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व हो रहा है। उनकी बेटी देश की ऐतिहासिक परेड में शामिल हुई। यह उनके पूरे परिवार व उनके गांव की उपलब्धि है। कई परिचितों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने बधाई दी है। पूरा गांव खुश है। मां तरन्नुम के अनुसार महक का लक्ष्य भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में चयन पाकर देश की सेवा करना है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
PL राज: हिंदी सिनेमा के अनसुने नायक की कहानी
नेपाल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
'शोले' में अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर बनने के लिए असरानी ने कैसे ली थी हिटलर से प्रेरणा?
हरियाणा लाडली पेंशन योजना: हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा!
Kerala State Lottery Result: केरल लॉटरी KN-585: ₹1 करोड़ का पहला इनाम, क्या आप हैं विजेता?