कानपुर, 11 मई . साढ़ थाना क्षेत्र में घर के पीछे चारपाई पर सो रहे ट्रैक्टर चालक की निर्मम हत्या कर दी गई. रविवार सुबह जब परिजनों ने खून से लतपथ शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.
लक्ष्मणखेड़ा गांव में रहने वाले धीरेंद्र पासवान (32) ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों के मुताबिक, देर रात वह घर के पिछले हिस्से में चारपाई पर ही सो गया था. सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो पत्नी रीना जगाने पहुंची और पति का शव देख चीख पड़ी.चारपाई से कुछ दूरी पर खून से सनी एक ईंट भी पड़ी हुई थी. मृतक के परिजनों ने गांव में ही रहने वाले कीर्ति यादव और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई है. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सुबूत एकत्रित किए हैं. परिजनों ने गांव में रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
—————-
/ रोहित कश्यप
You may also like
India's blunt statement: कश्मीर पर सिर्फ द्विपक्षीय वार्ता, बाहरी हस्तक्षेप मंजूर नहीं – रिपोर्ट
Petrol-Diesel Price: 12 मई को क्या हैं देश के महानगरों और राजस्थान में पेट्रोल-डीजल का भाव, जान ले आप भी कीमतें
देश में पहली बार सड़कों पर दौड़ा हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक
Bike : भारतीय बाजार में या बाइकों का खौफ; इसे अपने बाइक संग्रह में शामिल करें, इससे आपका विस्मय बढ़ जाएगा
MG Windsor Pro Vs Tata Curvv EV: फीचर्स, बैटरी और रेंज के मामले में कौन सी कार बेहतर है?