दाैसा, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर शुक्रवार शाम सिकंदरा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रेलर ने एक कार को टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार 3 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। तीन मृतकों के शव जयपुर के एसएमएस अस्पताल और दो के शव सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाए गए हैं। जहां शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे।
पुलिस ने बताया कि लोहे के गर्डर लेकर ट्रेलर जयपुर की ओर जा रहा था कि शुक्रवार शाम को कैलाई-दुब्बी गांव के पास ट्रेलर अनियंत्रित होकर हाईवे पर भरतपुर रोड साइड जाकर कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार कोचिंग संचालक यादराम पुत्र रामकल्याण मीणा (36) निवासी भजेड़ा टोड़ाभीम, करौली और युवती मोनिका पुत्री मंटूराम मीणा (18) निवासी खोहरी खोचपुरी महुवा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवती और एक युवक को गंभीर हालत में दौसा जिला अस्पताल से जयपुर रैफर किया गया था। जहां अस्पताल पहुंचते डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि हादसे में गंभीर घायल मुकेश महावर (24) और अर्चना मीणा (20) भजेड़ा निवासी महावर मोहल्ला भजेड़ा टोड़ाभीम करौली, वेदिका पुत्री मंटूराम मीणा (20) निवासी खोहरी खोचपुरी महुवा ने एमएसएम अस्पताल पहुंचते दम तोड दिया। मृतक यादराम महुवा में कोचिंग सेंटर संचालित करता था, वह मुकेश, मोनिका, अर्चना व वेदिका को जयपुर में परीक्षा दिलवाकर वापस गांव लौट रहे था कि हादसे में जान चली गई। जिसके बाद इनके परिवारों में कोहराम मच गया, त्योहार पर हुए हादसे से गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / चरणजीत
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 10 August 2025 : आज के ग्रह नक्षत्र का असर: क्या आपकी राशि को मिलेगा सफलता का तोहफ़ा या होगी मुश्किलें शुरू?
वोटर लिस्ट के बाद बिहार की 17 पार्टियों पर इलेक्शन कमिशन की सर्जिकल स्ट्राइक, देखिए पूरी लिस्ट
Hari Hara Veera Mallu की OTT रिलीज में देरी, Coolie का असर
UP : लखनऊ में आवारा कुत्ते से कुकर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
कुकर्म में विफल होने पर पड़ोसी ने ही की थी 11 साल के बच्चे की हत्या, कुबूला जुर्म