भावनगर, 25 मई . धोलेरा-भावनगर हाइवे पर सांढ़ीड़ा के नजदीक रविवार को भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. मृतकों में 3 एक ही परिवार के बताए गए हैं, जबकि चौथे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस के अनुसार मृतकों में मिहिर पंकजभाई मारु, श्यामबेन केशुभाई मारु, गीताबेन पंकजभाई मारु (सभी निवासी कमलेज, जिला भावनगर, वर्तमान में वीआईपी रोड शेला, अहमदाबाद), तथा एक अज्ञात युवक शामिल है.
दुर्घटना इतनी जबर्दस्ती कि 3 लोगों की स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
धोलेरा-भावनगर हाईवे पर सांढ़ीड़ा के पास 13 दिन पहले भी सड़क दुर्घटना हुई थी. दो कारों की आमने-सामने टक्कर में एक महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा समेत कुल 5 लोगों की मौत हुई थी. इस हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है, धीमी गति से चल रहे इस काम के कारण पिछले कुछ समय से कई दुर्घटनाएं हुई हैं.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
बीवी ने किया पति का भांडाफोड़, होटल में हुई ऐसी फजीहत कि वीडियो देख सिहर जाएंगे!
छग के राजनांदगांव की युवती के साथ छेड़छाड़ करनेवाले शाहरूख के खिलाफ प्रकरण दर्ज
झारखंड तिराहे से लेकर 200 फीट बाइपास तक हटाए गए 75 अतिक्रमण
अहिल्याबाई होल्कर का भारतीय संस्कृति के प्रति बहुत बड़ा योगदान : चौधरी भूपेंद्र सिंह
जन आंदोलन से स्वच्छ और निर्मल होगी चित्रकूट की देव गंगा मंदाकिनी-स्वतंत्र देव सिंह