औरैया, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जनपद में स्वाद और परंपरा का संगम कही जाने वाली भीखेपुर चौराहे स्थित गौरी मिठाई की दुकान अपने मशहूर गुलाब जामुन के लिए लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. करीब 75 साल पहले शुरू हुई यह दुकान अब कस्बे की पहचान बन चुकी है. यहां के गुलाब जामुन का स्वाद आज भी वही है, जो तीन पीढ़ियों से ग्राहकों की जुबान पर रचा-बसा है.
दुकान के वर्तमान संचालक अनुज पोरवाल बताते हैं कि उनके दादा स्व. सालिगराम पोरवाल ने वर्ष 1950 में यह दुकान शुरू की थी. उनके बाद पिता स्व. रामकुमार पोरवाल ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया. आज भी मिष्ठान बनाने में वही पारंपरिक तरीका अपनाया जाता है जिससे गुलाब जामुन का स्वाद कभी नहीं बदला. अनुज कहते हैं कि “हम गुलाब जामुन में मावा, केसर, इलायची, जावित्री, जायफल और वनस्पति घी का प्रयोग करते हैं. यही पुरानी रेसिपी आज भी इस मिठाई को खास बनाती है.”
त्योहारों के मौसम में यहां की रौनक देखते ही बनती है. लोग दूर-दराज के गांवों से भी सिर्फ गुलाब जामुन खरीदने आते हैं. कई ग्राहक तो पहले से ऑर्डर बुक करवा देते हैं ताकि आखिरी समय में मिठाई खत्म न हो जाए. उन्हाेंने बताया कि गुलाब जामुन की कीमत 200 रुपये प्रति किलो है.उन्हाेंने कहा कि त्याेहाराें के सीजन में मिष्ठान दुकानाें में अक्सर मिलावटी मिठाईयां बनाने की शिकायतें आती हैं या पकड़ी जाती हैं. इसकाे लेकर
उनका कहना है कि अनजान या नई जगह से मिष्ठान सस्ते या अन्य लुभावने चक्कर में पड़ कर न लें, यह सेहत के लिए हानिकारक है.
भीखेपुर की यह ऐतिहासिक दुकान न सिर्फ मिठाई प्रेमियों के स्वाद को संतुष्ट कर रही है, बल्कि परंपरा और भरोसे की मिठास को भी बरकरार रखे हुए है. बदलते दौर में भी इस दुकान का स्वाद वही पुराना और दिल छू लेने वाला बना हुआ है, जो इसे पूरे जिले की शान बनाता है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
जयपुर के अस्पताल में लगी भीषण आग, छह मरीजों की मौत
यहाँ पुलिस में भर्ती होने के` लिए` लड़कियों को देना पड़ता है अपनी वर्जीनिटी का सबूत
मोबाइल नंबर के अंतिम अंक का महत्व: जानें आपके भविष्य के राज़
यूरिक एसिड हो जाएगा जड़ से साफ,` रोज खाएं ये 5 रुपये वाला फल
दीमक से परेशान हैं? मात्र 10 रुपये` में बनाएं यह शक्तिशाली इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी