कोलकाता, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता शुक्रवार को ऐतिहासिक पल का साक्षी बनी, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने नई मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाने के साथ ही खुद जेस्सोर रोड से जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो की सवारी की। इस यात्रा को खास बनाने वाली बात थी उनका आम लोगों, खासकर बच्चों और श्रमिकों से आत्मीय संवाद।
मेट्रो में सवार प्रधानमंत्री ने स्कूली छात्रों से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), दैनिक जीवनचर्या और व्यायाम की अहमियत पर बात की। बच्चों ने उत्साह से अपने अनुभव साझा किए। केंद्रीय विद्यालय सॉल्ट लेक की छात्रा मुग्धा कुंडू ने कहा, “प्रधानमंत्री जी से आमने-सामने बात करना किसी सपने से कम नहीं था।”
वहीं, श्रमजीवियों ने प्रधानमंत्री के सामने आधुनिक तकनीक से पिछड़ने की बात रखी। इस पर मोदी ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में सबसे पहले श्रमिकों को ही नई तकनीक से परिचित कराया जाएगा।
इसके बाद आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोलकाता की मेट्रो यात्रा के दौरान उन्होंने महसूस किया कि लोग सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के आधुनिकीकरण से बेहद खुश हैं। उन्होंने राज्यवासियों को कोना एक्सप्रेसवे के छह लेन वाले एलिवेटेड मार्ग सहित कई योजनाओं की सौगात दी और कहा कि ये परियोजनाएं ‘विकसित बंगाल, विकसित भारत’ के संकल्प को और मजबूत करेंगी।
————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
सीएम फडणवीस के आरोपों पर शरद पवार का तंज, 'वोट चोरी' को लेकर घेरा
सही संतुलन से समाज का कल्याण: शेखर कपूर
Asia Cup 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, लिटन दास होंगे कप्तान, दो साल बाद इस खिलाड़ी वापसी
कर्ज चुकाने के लिए यूट्यूबर बनी चोर...
चीन ने भारत पर लगाए अमेरिकी टैरिफ़ का विरोध करते हुए कहा, 'अमेरिका की ये धमकाने वाली हरकत'