उदयपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Rajasthan के सलूम्बर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र के धोला काकर गांव में sunday शाम दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कुएं में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में दो सगी बहनें और पास ही रहने वाला एक बालक शामिल है. हादसे से गांव में शोक का माहौल है.
जानकारी के अनुसार लोकेश पुत्र रूपलाल मीणा (11), माया मीणा पुत्री चोखा मीणा (13) व खुशबू पुत्री चोखा मीणा (10) निवासी धोलाकाकर गटेड़ घर से नहाने की बात कहकर निकले थे. देर तक घर लौटकर न आने पर परिजन उन्हें ढूंढने पहुंचे. इस दौरान कुएं में तीनों के शव नजर आए, जिन्हें देखकर परिजन स्तब्ध रह गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को सलूम्बर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उपसरपंच दामोदर लाल ने बताया कि कुआं बारिश के कारण लबालब भरा हुआ था. संभावना है कि पैर फिसलने पर एक बच्चे को बचाने के प्रयास में अन्य दोनों भी डूब गए. मृतक छात्राएं कक्षा 7वीं और 5वीं में पढ़ती थीं. Monday को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. गांव में घटना से भारी शोक व्याप्त है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like

रित्विक घटक: विभाजन के दर्द को सिनेमा में जीवित करने वाला

अमित ठाकरे का प्रकाश सुर्वे पर तीखा हमला: मराठी भाषा का अपमान

युगांडा में धर्म परिवर्तन के कारण पिता ने बेटी को जिंदा जलाया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

चूना खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: 15 दिनों में 12 रोगों से छुटकारा





