चंडीगढ़, 18 अप्रैल . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश और प्रदेश में विपक्षी दल भी चुपके-चुपके घर बैठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास की नीतियों की प्रशंसा कर रहे हैं, लेकिन मजबूरन अपना वजूद बनाए रखने के लिए विपक्ष को धरना प्रदर्शन भी करना पड़ रहा है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को जिला कुरुक्षेत्र के गांव बीड मथाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मुख्यमंत्री सैनी ने देश व प्रदेशवासियों को गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. इस बलिदान से बड़ा दुनिया में कोई बलिदान और त्याग नहीं है. इस बलिदान और त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
एक सवाल का जवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी भाजपा सरकार पर तंग करने के आरोप लगाए थे, लेकिन आखिर में कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जब कोई गलत काम नहीं किया तो डरना नहीं चाहिए. ईडी पूछताछ कर रही है तो इसमें कांग्रेस के नेताओं को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, अपितु कांग्रेस के नेताओं को जांच में सहयोग करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने हरियाणा में विपक्ष नाम की अब कोई चीज नहीं है. अब तो विपक्ष के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों की घर बैठे तारीफ कर रहे हैं.
—————
शर्मा
You may also like
एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 6.7 प्रतिशत बढ़कर 17,616 करोड़ रुपए पर
मुंबई: सैलरी कटौती का बदला लेने के लिए सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने किया पालतू डॉग का अपहरण
केएल राहुल ने रचा इतिहास, आईपीएल में इस अविश्वसनीय उपलब्धि को किया अपने नाम
बंगाल में फैल रहा कट्टरवाद, लगाया जाए राष्ट्रपति शासन : बजरंग दल
पौने दो साल से लापता मुख्य आरक्षी की तलाश में पुलिस नाकाम