Next Story
Newszop

अलकनंदा में गिरी थार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, महिला गंभीर घायल

Send Push

देवप्रयाग, 12 अप्रैल . ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भल्ले गांव के पास एक थार वाहन के लगभग 300 मीटर गहरी खाई से गिरकर अलकनंदा नदी में समा जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल एक महिला को श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब सात बजे यह दुर्घटना उस समय हुई जब फरीदाबाद से विवाह समारोह में शामिल होने गौचर जा रहा परिवार भल्ले गांव के पास अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा. तेज रफ्तार थार वाहन गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में जा पहुंचा.

सूचना मिलते ही तहसीलदार सूरजपाल सिंह रावत, थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत, पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त वाहन के ऊपर फंसी गंभीर घायल अनिता (45 वर्ष), पत्नी मदन सिंह नेगी को सुरक्षित निकालकर बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया.

घायल महिला की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में तलाशी अभियान चलाया. क्रेन की मदद से नदी से कार को बाहर निकाला गया, जिसमें पांच शव मिले.

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मृतक सुनील गुंसाई अपने परिवार सहित फरीदाबाद से गौचर (चमोली) में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में रुड़की से सुनील की पत्नी की बड़ी बहन अनिता और उसका बेटा आदित्य भी साथ हो लिए थे.

सभी शवों को राफ्ट के जरिए मुल्या गांव लाया गया, जहां से उन्हें पोस्टमार्टम के लिए श्रीनगर भेजा गया. राहत और बचाव कार्य में कीर्ति नगर और हिंडोला खाल थानों की पुलिस टीमों ने भी सहयोग किया.मृतकों की पहचान इस प्रकार है:

मृतकों की पहचान इस प्रकार है:

सुनील गुंसाई (44) पुत्र होशियार सिंह

मीना गुंसाई (40) पत्नी सुनील गुंसाई

धैर्य (14) पुत्र सुनील गुंसाई

सुजल (12) पुत्र सुनील गुंसाई — (सभी निवासी: सैनिक कॉलोनी, फरीदाबाद)

आदित्य नेगी (16) पुत्र मदन सिंह नेगी, निवासी दुर्गा कॉलोनी, रुड़की

/प्रदीप डबराल

/ राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now