फिरोजाबाद, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) . थाना रसूलपुर एवं थाना साइबर अपराध पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर बुधवार को फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर आमजन से निवेश के नाम पर ठगी करने वाले कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं.
वरिष्ठ Superintendent of Police सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार व थाना प्रभारी साइबर अपराध राजेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ एन.सी.आर.पी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सूचना पर नैनी ग्लास चौराहा स्थित किट कैट रेस्टोरेन्ट के बेसमेन्ट में चल रहे फर्जी कॉल सेन्टर पर कार्यवाही की है.
पुलिस टीम ने मौके से 06 अभियुक्त हसनैन पुत्र चमन निवासी मक्का कालोनी थाना रामगढ, इलमा पुत्री गुड्डू निवासी रसूलपुर टंकी हरिजन कालोनी थाना रसूलपुर, सिमरा पुत्री मौहम्मद आसिफ निवासी हुसैनी मौहल्ला थाना रसूलपुर, अनम पुत्री अनवर सलीम निवासी हाजीपुरा थाना रसूलपुर, कशिश पुत्री राजू उर्फ अफजल निवासी गली न0 7 गालिब नगर शब्बर की हवेली थाना रसूलपुर व अजरीन पुत्री मौहम्मद शमीम निवासी नाले की पुलिया थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 06 मोबाईल फोन, हायरिंग पम्पलेट करीब 500, एक पीएनटी फोन, 08 डायरी, 04 नोटबुक, 01 चैक एचडीएफसी बैंक , 01 पास बुक एचडीएफसी बैंक ,06 सिम कार्ड व मोबाइल नम्बरों का डाटा सादा छपे पेज पर बरामद किये है.
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नाम बदल कर आम जनमानस से फोन पर वार्ता कर फर्जी निवेश के माध्यम से साइबर ठगी करते थे.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

Libra Love Horoscope 2026 : तुला राशि के दांपत्य जीवन में बढ़ेगा रोमांस और दूरियां होंगी खत्म, इन मामलों में रहना होगा सतर्क

दिल्ली में एक और ब्लास्ट? महिपालपुर में रेडिसन होटल के पास धमाके की आवाज, जांच में जुटी पुलिस

लाल रंग की ईको स्पोर्टस में पीछे की सीट पर जो लेटा था, वह कौन था? जिसे छिपाकर ले गई पुलिस

लाल किला विस्फोट एक चेतावनी? पाकिस्तान-बांग्लादेश की करीबी भारत के लिए नया खतरा

'ग्रेटर बांग्लादेश' के इस्लामिक एजेंडे पर लगे मोहम्मद यूनुस, भारत विरोधी चेहरा हुआ बेनकाब, पूर्वोत्तर को लेकर खतरनाक चाल




