झांसी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के झांसी जनपद में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में ड्राइवर से ई रिक्शा, मोबाइल आदि लूटने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर मुठभेड़ में दबोच लिया. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल है, जबकि दूसरे ने समर्पण कर दिया. पुलिस ने उनके पास से लूटा गया सभी मॉल भी बरामद कर लिया है.
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने Monday को बताया कि बीती रात sunday करीब साढ़े 9 बजे ई-रिक्शा ड्राइवर रंजीत पुत्र मोतीलाल निवासी सिसवाहा थाना रक्सा ने यूपी 112 पर कॉल कर बताया कि उसका ई-रिक्शा, मोबाइल एवं 200 रुपये दो अज्ञात व्यक्ति खोडन पुलिया के पास से छीन कर भाग गए हैं. प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सीपरी बाजार पर मुकदमा संख्या 393/2025 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया. लुटेरों को दबोचने के लिए थाना सीपरी बाजार पुलिस ने चेकिंग की जा रही थी. देर रात करीब 1 बजे सुदामापुरी के आगे खेतों के पास अभियुक्त विजय वाल्मीकि पुत्र दिल्ले वाल्मीकि निवासी गुलाम गौस खां पार्क थाना कोतवाली व करन झा पुत्र जितेंद्र झा निवासी मोहल्ला खजूर बाग थाना कोतवाली की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में अभियुक्त विजय वाल्मीकि के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. जबकि उसके साथी करन ने समर्पण कर दिया. दोनों के कब्जे से लूटा गया ई-रिक्शा, मोबाइल, 200 रुपये व अवैध तमंचा कारतूस बरामद कर लिया गया. अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
————-
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
Sara Tendulkar Birthday: सारा तेंदुलकर के बर्थडे पर सानिया चंदोक ने दी स्पेशल बधाई, भाई और पिता ने भी डाला पोस्ट
राजस्थान अध्ययन दल ने डेनमार्क में भारतीय राजदूत मनीष प्रभात से की मुलाकात
उपभोक्ता मामले विभाग ने 72 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर 186500 का लगाया जुर्माना
आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2025 का आगाज, दुनिया का सबसे खूबसूरत मेला शुरू
IPL में अब RCB के लिए नहीं खेलेंगे विराट कोहली? कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने से किया इनकार, इस टीम में आ सकते हैं नजर