Next Story
Newszop

उपराष्ट्रपति चुनाव: ओडिशा की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेडी मतदान से रहेगी दूर

Send Push

भुवनेश्वर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीजू जनता दल (बीजेडी) ने सोमवार को घोषणा की कि वह 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेगी। इस निर्णय की पुष्टि बीजेडी के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्र ने की।

पात्र ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “बीजेडी ने कल होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहने का फैसला किया है। हमारी पार्टी एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों से समान दूरी बनाए हुए है। हम ओडिशा और इसकी 4.5 करोड़ जनता के विकास और कल्याण पर केंद्रित रहेंगे।”

उल्लेखनीय है कि नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजेडी फिलहाल ओडिशा की प्रमुख विपक्षी पार्टी है। उसके पास राज्यसभा में सात सांसद हैं, जबकि लोकसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता महंतो

Loving Newspoint? Download the app now