गुवाहाटी, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के जोराबाट और बर्निहाट के 15 माइल से वशिष्ठ थाना और जोराबाट पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वशिष्ठ पुलिस ने आज बताया है कि गिरफ्तार चोरों की पहचान निर्मल डेका और फकरुल इस्लाम के रूप में की गयी है।
पुलिस ने बताया है कि पहले चरण में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए 12 माइल से निर्मल डेका नामक चोर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार निर्मल डेका से हुई पूछताछ के आधार पर 15 माइल इलाके में स्थित एफबी मोबाइल स्टोर के मालिक फकरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि फकरुल इस्लाम विभिन्न इलाकों के चोरों से चोरी की सामग्री खरीद कर लंबे समय से अपना व्यवसाय चला रहा था।
मोबाइल की दुकान से विभिन्न ब्रांडों के चोरी के मोबाइल हैंडसेट के साथ ही एक लैपटाप भी बरामद किया गया। विभिन्न स्थानों से निर्मल डेका द्वारा चोरी किये गये जब्त सामानों की बिक्री फकरुल अपने मोबाइल स्टोर के जरिए करता था। घटना के संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों से सघन पूछताछ जारी रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
भारत की संप्रभुता से कोई समझौता नहीं, सवालों में अमेरिका की नीति : मौलाना सैयद काब रशीदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक : किरेन रिजिजू बोले, 'उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए पीएम मोदी और जेपी नड्डा अधिकृत'
नोएडा: उद्योग मार्ग को मॉडल रोड बनाने की योजना फिर अटकी, तीसरी बार जारी होगा टेंडर
कुशल खरीद और सप्लाई चेन सिस्टम भारत की आर्थिक महत्वाकांक्षाओं के केंद्र में : आनंद मिमानी
पंजाब पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया, विस्फोटक उपकरण निष्क्रिय