बाराबंकी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग निकट सुरवारी के पास परिवहन निगम की बस व इको बैन में टक्कर हो जाने के चलते इको बैन में सवार 9 यात्री घायल हो गए जिन्हें रामनगर व बड़ागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां चार की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत बांदा बहराइच हाईवे निकट सुरवारी के पास मंगलवार को लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस तथा गोंडा की ओर से आ रही इको बैन में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई जिसमें नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सरोज पत्नी रामकुमार ग्राम बसंतपुर गोंडा गोविंद पुत्र प्रेम थाना रामगांव बहराइच चंदन पुत्र इंस्पेक्टर गोस्वामी निवासी करनैलगंज दंपति रामरती व उद्धव राम निवासी तिवारी बाजार तरबगंज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया तथा अरुण पुत्र पारस निवासी लाल पुरवा उषा पत्नी लक्षाराम निवासी चैन पुरवा कर्नलगंज अलख राम पुत्र शंभू निवासी परसोना तथा एक अज्ञात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव भिजवाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सरोज गोविंद चंदन तथा अज्ञात व्यक्ति की हालत नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से किनारे करवा कर यातायात बहाल करवाया. थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि वाहनों को कब्जे में लेकर उचित कार्यवाही की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
NIA Vacancy 2025: राष्ट्रीय जांच एजेंसी में निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर और क्लर्क की भर्ती, 50 साल से ऊपर वाले भी योग्य
चालीस लाख गबन का आरोपी बड़ौदा यूपी बैंक कार्यालय सहायक की बर्खास्तगी के खिलाफ याचिका खारिज
भीषण आग लगने से एक मंजिला रिहायशी मकान जलकर खाक
ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, साल के सबसे बड़े मुकबले को मिस करेगा दिग्गज खिलाड़ी
Modi-Putin: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को दी जन्मदिन की बधाई, दिसंबर में आ सकते हैं भारत