एटा, 14 अप्रैल . जिले के जलेसर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को दुकान पर बैठे एक युवक को गोली मार दी गई. इससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. कुछ लोगों ने इस घटना को बाबा साहेब की शोभा यात्रा से जोड़कर भ्रामक खबरें फैलाई हैं, जिससे माहौल बिगड़े. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए इलाके में फोर्स तैनात कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि जलेसर थाना क्षेत्र में रहने वाला अनिल रोजाना की तरह अपनी मेडिकल की दुकान पर बैठा था. उसके सामने रहने वाला दिनेश दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा. अनिल ने इसका विरोध किया तो आरोपित दिनेश ने गोली मार दी, जो पेट में जा लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया.
एएसपी ने बताया कि कुछ लोगों ने इस घटना को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा से जोड़कर भ्रामक खबर फैलाई है. पुलिस इसका खंडन करती है तथा अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है.
—————-
/ दीपक वरुण
You may also like
बिहार में शिक्षा विभाग का फर्जीवाड़ा: अनु कुमारी के नाम पर 6 शिक्षक नौकरी कर रहे थे
ऑस्ट्रेलियाई महिला के खाते में अचानक आए 57 करोड़, खरीद लिया घर लेकिन मुसीबत में फंसी
गौरेला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान अधिकारी का निलंबन
L2 Empuraan और Good Bad Ugly की बॉक्स ऑफिस सफलता की तुलना
नोएडा में वायरल हो रहे 'SORRY BUBU' पोस्टर की रहस्य गहराई