अगली ख़बर
Newszop

मुख्यमंत्री के निर्देश पर झारखंड में शहरों का होगा विकास, आधारभूत संरचना के विकास के लिए बनी आठ टीम

Send Push

रांची, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुख्यममंत्री हेमंत सोरेन के राज्य को सतत शहरी विकास के पथ पर ले जाने के सोच को मूर्त रूप देने की पहल नगर विकास विभाग ने शुरू कर दी है.

नगर विकास और आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने राज्य के शहरों को आधुनिक बना कर आम लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. पिछले दिनों Chief Minister ने कहा था कि उन्नत शहरी विकास और नगरीय आधारभूत संरचना के क्षेत्र में Jharkhand देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हो.

Chief Minister की परिकल्पना के आधार पर नगर विकास और आवास और पथ निर्माण विभाग के प्रधान साचिव सुनील कुमार को इस प्रस्ताव पर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

टीम राज्य के शहरों का अलग अलग करेगी दौरा

इसपर प्रधान सचिव ने पथ निर्माण, नगर विकास विभाग और जुडको के विषेषज्ञ अभियंताओं को मिलाकर बुधवार को आठ टीम का गठन किया है. इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है.

मौके पर प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि राज्य में सतत शहरी विकास और आधारभूत संरचना के विकास की Chief Minister की इच्छा के अनुरूप कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसके तहत आठ टीमों का गठन कर दिया गया है. यह टीम राज्य के शहरों का अलग अलग दौरा करेगी. गठित टीम सड़क सहित वर्तमान में उपलब्ध शहरी आधारभूत संरचना का चिन्हीतिकरण कर उसी के अनुरूप भविष्य के लिए सतत और स्थायी शहरी विकास के लिए जरूरी आधारभूत संरचनाओं की संभावनाओं की तलाश करेंगी. उन्होंने कहा है कि टीम में वरीय और विशेषज्ञ अभियंताओं को शामिल किया गया है.

राज्य के निकायों का स्थल निरीक्षण कर बनेगी योजना

प्रधान सचिव ने बताया कि यह विशेषज्ञ दल राज्य के निकायों का स्थल निरीक्षण कर शहरी विकास के लिए आधारभूत संरचना के लिए योजनाएं बनायेगी. टीम को शहर के समग्र विकास एवं आधुनिकीकरण की संभावनाओं का चिन्हितीकरण करना है. इसके तहत वर्तमान में उपलब्ध सड़कें और भविष्य की नई सड़कों की आवश्यकता से संबंधित प्रस्ताव तैयार करना है.

टीम शहर के सौंदर्यीकरण और सुगम यातायात के लिए वर्तमान चौक चैराहों और गोलंबर के विकास से संबंधित रिपोर्ट बनायेगी. इसके अलावा टीम को निकायों में शहरी आधारभूत संरचना के विकास से संबद्ध एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, रोड ओवरब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, सड़क सुदृीढीकरण, फुटपाथ और पाथ वे के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने की जवाबदेही दी गयी है.

आकर्षण एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सड़क के किनारे हरियाली के विकास का खाका भी तैयार किया जाएगा.

कुमार ने कहा है कि किसी शहर के विकास का पैमाना उसकी आधारभूत संरचना होती है.

इसलिए निकायों को अग्रणी बनाने, शहरियों को सुविधा देने और गतिशील यातायात के लिए बाईपास और रिंग रोड के निर्माण से संबंधित टीम को खाका बनाना है. साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अतिरिक्त आधरभूत संरचना के विकास की भी संभवना तलाशने का निर्देश दिया गया है. टीम भविष्य के लिए शहरी उन्नयन एवं विकास का भी प्रस्ताव तैयार करेगी.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें