अगली ख़बर
Newszop

विवाहिता को जिंदा जलाया, मुकदमा दर्ज

Send Push

हरिद्वार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भगतनपुर गांव में एक विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पड़ोसियों ने महिला की आग बूझाकर उसे अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास में पति और सास पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शुक्रवार को लक्सर क्षेत्र के भगतनपुर गांव में 30 वर्षीय विवाहिता पारुल चीखती हुई आग की लपटों के साथ दौड़कर पड़ोस के एक घर में आ गई. पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. लेकिन तब तक वह करीब 60 प्रतिशत तक जल गई थी. आनन फानन में पड़ोसी व अन्य ग्रामीण उसे पास के एक अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. देहरादून के एक अस्पताल में विवाहिता का उपचार चल रहा है,जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर पारुल को जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए लक्सर पुलिस को तहरीर दी.

एसएसआई लोकपाल परमार ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता के भाई की तहरीर पर उसके पति संजय और उसकी सास के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरार पति की तलाश की जा रही है.

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें