अररिया, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान एवं जमाबंदी शुद्धीकरण अभियान के तहत फारबिसगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को अन्य पंचायत सहित हलहलिया पंचायत के ठीलामोहन वार्ड संख्या 05 स्थित सामुदायिक भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का नेतृत्व पंचायत के मुखिया अशोक कुमार यादव एवं सरपंच शंकर ऋषिदेव द्वारा किया गया। मौके पर हलहलिया के राजस्व कर्मचारी अनिस कुमार, रहिकपुर ठीलामोहन के मनीष कुमार, कार्यपालक सहायक सुदेसना कुमारी, पंकज कुमार, चंदा कुमारी एवं मुरली मनोहर सहित अन्य कर्मियों की उपस्थिति रही।
शिविर में जमाबंदी शुद्धीकरण, भूमि संबंधित त्रुटियों के सुधार, रसीद निर्गमन एवं भूमि अभिलेखों के अद्यतन से संबंधित कार्य किए गए। स्थानीय लोगों को भूमि संबंधी जानकारी एवं सरकारी योजनाओं के लाभ से अवगत कराया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों भूधारियो ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को राजस्व कर्मियों के समक्ष रखा।मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने लोगों को भूमि अभिलेख अद्यतन कराने सहित अन्य दस्तावेज जमा लिए।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
निक्की भाटी हत्याकांड: अस्पताल को दी गई झूठी जानकारी, सामने आया रोती हुई बहन का वीडियो, तूने क्या कर दिया?
स्मार्ट मीटर योजना पर घिर गई सरकार! जगह-जगह विरोध प्रदर्शन; क्या है लोगों की नाराजगी का कारण?
सीना फट गया पैर की खाल उधड़ी मोबाइल पर बात करते हुएˈ नेक बैंड में ब्लास्ट युवक की दर्दनाक मौत
India पर कल से लागू हो जाएगा 25 फीसदी अतिरिक्त कर, ट्रंप सरकार ने उठा लिया है ये कदम
स्त्री और पैसे में से किसी को चुनना हो तो किसे चुनेंगेˈ आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य