धमतरी, 22 अप्रैल .कर्मकाण्डी एवं मंदिरों में पूजा करने वाले ब्राम्हाणों की जीविका निर्वहन के लिए पेंशन मानदेय एवं श्रमिक पंजीयन की मांग को लेकर 22 अप्रैल को विप्र विद्वत परिषद के सदस्य नगर निगम कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम नगर निगम कार्यालय में आवेदन सौंपा.
विप्र विद्वत परिषद के अध्यक्ष पंडित अशोक कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद, पंडित राजकुमार तिवारी ने कहा कि ब्राम्हण वेद पाठ मंदिरों में पूजन कर जीविका चलाते हैं. विद्वत परिषद धमतरी के पंडितों की जीविका का कोई साधन नही है. इतनी आमदनी भी नहीं है कि वे अपना परिवार भी चला सके. विद्वत परिषद धमतरी के ब्राम्हणों की जीविका के लिए व मंदिरों में पूजा करने वाले ब्राम्हणों के लिए पेंशन निर्धारण एवं श्रमिक पंजीयन किया जाए, ताकि उन ब्राम्हणों का जीवन सुचारू रूप से चल सके. विप्र विद्वत परिषद धमतरी ने की मांग की है कि जीवन यापन के लिए पेंशन एवं पूजा पाठ कर्मकाण्डी पुजारी ब्राम्हण का श्रमिक पंजीयन किया जाए.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
आचार्य चाणक्य अनुसार स्त्रियों की यह 5 आदतें, बनती हैं मुसीबतों का कारण ι
अनिरुद्धाचार्य महाराज: एक प्रसिद्ध कथावाचक की पारिवारिक जिंदगी
दैनिक राशिफल : 06 राशियों के लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है
इन्हे कभी ना लोटाये अपने घर से खाली हाथ, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल | जानिए… ι
सिद्धिविनायक मंदिर: मुंबई का प्रमुख धार्मिक स्थल