कुआलालंपुर (मलेशिया), 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि भारत व्यापार और निवेश में मलेशिया का अहम साझेदार है. मलेशिया संबंधों को मजबूत करने, शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र की दिशा में सहयोग को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. मलेशिया का भारत के साथ प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग भी है.
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने यह बात एक्स पोस्ट पर कही. उन्होंने लिखा, कल रात मुझे अपने समकक्ष भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोन आया. हमने मलेशिया-भारत द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक रणनीतिक और व्यापक स्तर पर मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की.
भारत, व्यापार और निवेश के क्षेत्र में मलेशिया का एक महत्वपूर्ण साझेदार बना हुआ है. साथ ही प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग भी है.
अनवर इब्राहिम ने लिखा, हमने इस महीने के अंत में कुआलालंपुर में 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के आयोजन पर भी चर्चा की. उन्होंने (नरेन्द्र मोदी) बताया कि चूंकि उस समय भारत में दीपावली समारोह चल रहा होगा, इसलिए वे ऑनलाइन भाग लेंगे. मैं इस निर्णय का सम्मान करता हूं और उन्हें व भारत के सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं. मलेशिया, भारत से संबंधों को मजबूत करने और एक अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र की दिशा में आसियान-भारत सहयोग को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

कादिर खान को छोड़ दीजिए... पूर्व CIA एजेंट का खुलासा- अमेरिका से सऊदी ने बचाई थी पाकिस्तान को परमाणु बम देने वाले वैज्ञानिक की जान

माँ का सरप्राइज़ जिसने अलंकृता सहाय की दिवाली को बना दिया यादगार

उज्जैनः शालेय राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में इंदौर व भोपाल संभागों का दबदबा

वाराणसी के सारनाथ में बनेगा ताज ग्रुप का फाइव स्टार होटल, वीडीए ने तीन दिन में परियोजना को दी मंजूरी

दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियां, स्ट्रीट लाइटिंग के लिए प्रति वार्ड 40,000 रुपए आवंटित




