सिरसा, 2 मई . स्थानीय पुलिस ने पंजाब के एक नशा तस्कर को लाखों रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को एनएनसी प्रभारी गजराज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान कश्मीर सिंह निवासी किलियांवाली पंजाब के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक डबवाली क्षेत्र में हेरोइन सप्लाई करने के फिराक में है, जिस पर पुलिस ने दबिश दी तो एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठा था और किसी का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने उसे काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 57 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
दस किलो चूरापोस्त सहित दो पकड़े
पुलिस ने जिला के गांव शेरगढ़ क्षेत्र से कार सवार दो लोगों को 10 किलो ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है. सीआईए कालांवाली प्रभारी अरविंद ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान हाकम सिंह व बहादुर सिंह निवासी पंजाब के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान संगरिया-डबवाली रोड पर गांव शेरगढ़ क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान संगरिया की तरफ से एक कार आती दिखाई दी. पुलिस ने चेकिंग के लिए कार को रोका और तलाशी ली तो उसमें से 10 किलो ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू, ये है सबसे बड़ा मुद्दा
आधी रात भैंस की चीख-पुकार, सुबह जो दिखा उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया 〥
सालों से महिला को आ रही थी डकार, डॉक्टर को दिखाया तो पैरों तले खिसक गई जमीन 〥
भारत के 6 बड़े मुस्लिम व्यवसायी जो दुनिया भर में बढ़ा रहे हैं भारत का गौरव, आइए जानते हैं कौन? 〥
मौत के बाद की दुनिया: एक व्यक्ति का अनुभव