सुल्तानपुर, 15 अप्रैल .
कूरेभार थाना क्षेत्र के शहरी गांव में दो दिन पूर्व पिता और भाई की हत्या करने के आरोपित व फरार चल रहे अजय यादव ने मंगलवार की शाम घर मे ही खुद को गोली मारकर आत्म हत्त्या कर ली.
कूरेभार थाना क्षेत्र के शहरी गांव में 13 अप्रैल दिन रविवार को अजय यादव ने सगे भाई सत्य प्रकाश ( 47)और पिता कांसीराम (75 )को मारी गोली मार दी. गम्भीर रूप से घायल दोनों को मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया. वहाँ पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके पूर्व घर में बीते कई दिनों से जमीनी विवाद मे कलह चल रही थी . मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गयी थी.
मंगलवार की शाम अजय यादव ने खुद को पिस्टल से गोली मार ली .गोली कनपटी पर लगी है. पुलिस सहरी गांव में मौजूद थी. मौके पर छापेमारी चल रही थी.
बताया जा रहा है कि आरोपित घर में ही छिपा बैठा हुआ था. गम्भीर रूप से घायल अजय को मेडिकल कालेज लाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पिता-पुत्र के हत्यारोपित बहु समेत दो गिरफ्तार
हत्यारोपित को आश्रय देने व गिरफ्तारी हेतु दबिश देने पर आरोपित के रिश्तेदारो व उसकी पत्नी द्वारा बचाव करने हेतु पुलिस टीम पर हमला किया गया. जिस पर थानाध्यक्ष ने फोर्स के साथ मंगलवार को ही तीन आरोपित अमरबहादुर यादव पुत्र हितलाल यादव ,अरविन्द यादव पुत्र दिनेश कुमार यादव निवासी कृष्णानगर मलेथु बुजुर्ग थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या हाल पता लक्ष्मनपुर ग्रन्ट थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या एवं सुनीता पत्नी अजय कुमार यादव निवासी ग्राम शहरी थाना कूरेभार को गिरफ्तार किया गया है.
—————
/ दयाशंकर गुप्ता
You may also like
पेट की गैस छोड़ते वक़्त भूलकर भी ना रोके, जाने क्यों
रामपुर में तीन बहनों की धोखाधड़ी: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मिलीं गिरफ्तार
टोटका नहीं वैज्ञानिक बात है, सोने से पहले तकिए के नीचे रख दें नींबू, मिलेंगे गजब के फायदें
दिन ढलने के बाद झाडू क्यों नही लगाना चाहिए, जान लीजिए वरना कंगाली नही छोड़ेगी पीछा
स्विप-इन फिक्स्ड डिपॉजिट: अपने पैसे को सुरक्षित रखने का स्मार्ट तरीका