राधा वृन्दावन चंद्र ने नौका रूपी कुंज महल में दिये भक्तों को दिव्य दर्शन
मथुरा, 02 नवम्बर(Udaipur Kiran) . वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में चल रहे त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव का समापन sunday को नौका विहार महोत्सव के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ. इस अवसर पर श्री राधा वृन्दावन चंद्र के श्रीविग्रह को पालकी शोभायात्रा के माध्यम से मंदिर प्रांगण स्थित कल्याणी तक लाया गया, जहाँ उन्हें नौका रूपी कुंज महल में विराजमान कर नौका विहार कराया गया. ठाकुरजी के इस अलौकिक एवं मनोहर नौका विहार दर्शन का दृश्य देखते ही बनता था.
भक्तों ने नौका, कल्याणी तथा मंदिर परिसर को विभिन्न प्रकार के पुष्पों से भव्य रूप से सजाया. पुष्पों से सुसज्जित नौका पर विराजमान राधा वृन्दावन चंद्र के दर्शन से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा. हर ओर “राधा वृन्दावन चंद्र की जय!“ के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंजायमान रहा.शयन आरती के दौरान भक्तों ने दामोदर अष्टकम का सामूहिक गान किया तथा दीपदान कर ठाकुरजी से आशीर्वाद प्राप्त किया.इस पावन अवसर पर इस्कॉन बैंगलोर के विभिन्न केंद्रों से आए भक्तगणों सहित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, Punjab, Haryana, Rajasthan, दिल्ली, Maharashtra, कर्नाटक, तमिलनाडु और अन्य राज्यों से भी सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे. भक्तों ने नौका विहार महोत्सव को दिव्य, अद्भुत और अविस्मरणीय बताया.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like

'चाणक्य' एक्टर मनोज जोशी ने प्रेमानंद महाराज को दिया अपना परिचय, एक सुर में करने लगे गणपति अथर्वशीर्ष पाठ

केरल के मंत्री ने बाल फिल्मों को पुरस्कार न दिए जाने के फैसले का किया बचाव, देवा नंदा ने जताई निराशा

डॉक्टर नहीं नशे का सौदागर कहिए! हैदराबाद में STF ने किया ड्रग नेटवर्क का खुलासा, किराए के घर पर चल रहा था काला कारोबार

किशोर श्रमिकों की नियुक्ति पर श्रम विभाग की सख्ती, नोएडा की दो कंपनियों को नोटिस जारी

Sofia Ansari Sexy Video : गुजराती गर्ल ने स्टेज पर दिखाया हुस्न का जलवा, वीडियो उड़ा देगा होश




