भागलपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार के पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता बुधवार को भागलपुर पहुंचे। उन्होंने जिला अतिथि गृह में पंचायती राज विभाग से जुड़ी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।
इस दौरान मंत्री ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और धरातल पर चल रहे कार्यों का मूल्यांकन किया। मंत्री ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग के माध्यम से कई महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा है। जिनका लाभ अब गांव-गांव तक लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास और कल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रही है।
इसी बीच उन्होंने महागठबंधन पर भी तंज कसा। मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन को पसंद नहीं करती है। यहां तक कि महागठबंधन के नेताओं को यह भी पता नहीं है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो उपमुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
भारत में वियरेबल स्मार्ट ग्लास से यूपीआई लाइट भुगतान की नई सुविधा
महागठबंधन में फंसा सीट बंटवारे का पेच, कांग्रेस 10 और सीटों पर अड़ी, CPI-ML ने ठुकराया तेजस्वी का ऑफर!
दमोहः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का महाराणा प्रताप उपनगर पथ संचलन संपन्न
आदिवासी हूंकार महारैली में शामिल होंगे हजारों लोग : डब्लू
धड़ाम की आवाज, चारों तरफ अंधेरा छा गया... हिमाचल बस हादसे में बची 10 साल की बच्ची ने बताई आपबीती