नारनौल, 20 अप्रैल . नगर परिषद नारनौल शहर के मेहता चौक के समीप अत्याधुनिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने जा रहा है. इस पर करीब 791 लाख रुपये की लागत आएगी. इस प्रोजेक्ट से शहर के नागरिकों को बहुत फायदा होगा.
जिला नगर आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि तकरीबन एक साल में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कुल 1670 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाला यह दो मंज़िला भवन हर उम्र के खेल प्रेमियों के लिए एक वरदान साबित होगा. इस इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो मंजिला इमारत बनाई जाएगी. इसमें इंडोर कोर्ट, टेबल टेनिस हॉल, वीआईपी सिटिंग, कैफे, मेडिकल रूम, कोचिंग कैबिन, लॉकर रूम और महिला-पुरुषों के लिए स्वच्छ टॉयलेट्स जैसी सुविधाएं होंगी.
नगर परिषद के एक्सईएन सुंदर श्योराण ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार नारनौल में ऐसा स्पोर्ट्स हब बनने जा रहा है जो खिलाड़ियों की शारीरिक, मानसिक और तकनीकी ज़रूरतों को एक ही छत के नीचे पूरा करेगा.
इसकी सबसे खास बात यह है कि यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में पर्यावरण का पूरा ध्यान रखा गया है. पर्यावरण मानकों को ध्यान में रखते हुए सोलर एनर्जी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा.
तकरीबन 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था इसमें की गई है. इसका कार्य पूर्ण होने के बाद इसका संचालन स्पोर्ट्स ऑथोरिटी हरियाणा को सौंप दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रेलवे स्टेशन से केवल 2.3 किमी और बस स्टैंड से 2.8 किमी दूर स्थित होगा और सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से सिर्फ 750 मीटर दूरी पर है. ऐसे में इसकी पहुंच हर वर्ग के लोगों के लिए बेहद आसान होगी.
नारनौल के युवाओं के लिए यह केवल एक इमारत नहीं, बल्कि एक सपना होगा जो हकीकत में बदलेगा. इस तरह का प्रोजेक्ट महेंद्रगढ़ में पहली बार बनेगा.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
पीयूष गोयल लंदन, ओस्लो और ब्रसेल्स का 28 अप्रैल से करेंगे दौरा
कांग्रेस बताए नेशनल हेराल्ड का देश में क्या योगदान, ऊना में बोली इंदु गोस्वामी
“ग्लेन मैक्सवेल को ट्रॉफी जीतने से कोई मतलब है वो बस पार्टी करने के लिए इंडिया आते हैं”- पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान
क्या 'बोगेनविले' विश्व मानचित्र पर एक नया देश है? लेकिन अमेरिका और चीन के बीच संघर्ष का एक नया 'युद्धक्षेत्र' बनने की संभावना
'अगर मैं मर जाऊं, तो यही चाहूंगी…' गाजा की बहादुर फोटो पत्रकार फातिमा हसौना की दिल दहला देने वाली कहानी