सिवनी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । म.प्र. राज्य चन विकास निगम, लिमिटेड बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी अंतर्गत परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी पांडिया छपारा के वन अमले ने रविवार-सोमवार की देर रात्रि में गश्ती के दौरान दुरेंटा बीट के अंतर्गत ग्राम बाकल से ग्राम दुरेंदा आने वाले मार्ग पर बेशकीमती सागौन काष्ठ जब्त कर तीन आरोपितो के विरूद्ध वन अपराध दर्ज किया है।
म.प्र. राज्य चन विकास निगम, बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी के संभागीय प्रबंधक भारती ठाकरे (भा.व.से.) ने सोमवार को हिस को बताया कि बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी के अंतर्गत परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी पांडिया छपारा हीरालाल दाहिया एवं उनके अधिनस्थ वन अमले द्वारा लगातार रात्रि गश्ती की जा रही है। इसी क्रम में रात्रि 12.30 (रविवार-सोमवार) को प्रतिदिन गश्ती अनुसार परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन अमले द्वारा गश्ती अनुसार की जा रही थी, गश्ती के दौरान रात्रि में परियोजना परिक्षेत्र पांडिया छपारा की दुरेंदा बीट के अंतर्गत ग्राम बाकल से ग्राम दुरेंदा आने वाले मार्ग पर बेशकीमती सागौन काष्ठ दरवाजा पल्ले 02 नग 0.066 घ.मी., 02 मोटर साईकिल से अवैध परिवहन करते हुए 03 व्यक्तियों क्रमशः अजय कुमार (30) ताराचंद जाति मरार, निवासी नसीपुर थाना उगली जिला सिवनी, धारासिंह (38) पुत्र अजबलाल मरार, निवासी बहेगांव थाना लालबर्रा जिला बालाघाट, प्रदीप (29) पुत्र सावतलाल जाति मरार निवासी नसीपुर थाना उगली जिला सिवनी के कब्जे से अवैध सागौन जब्त किया गया।
आगे बताया गया कि आराोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि उक्त दरवाजा पल्ल ग्राम बाकल के दादूराम (30) पुत्र बसंतराव जाति लोहार के घर से लाया है। दूसरे दिन उक्त व्यक्ति के घर से अवैध काष्ठ सागौन विरान 03 नग 0.015 घ.मी. एवं बीजा 05 नग 0.152 घ.मी. जब्त किया गया।
वन विभाग ने चारों आरोपितों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी हीरालाल दाहिया के साथ भरत लाल.आर्माे वनपाल, बी.आर. सिरसाम वनरक्षक, स्थाईकर्मी गिरधर, संतकुमार, बलदेव, बाबूलाल, सियालाल, सुरक्षा श्रमिक तेजसिंह, तामसिंह, का सराहनीय योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिलाˈ ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी
Aaj ka Dhanu Rashifal 13 August 2025 : धनु राशि का आज का दिन बेहद शुभ, करियर, प्यार और सेहत में मिलेगी बड़ी सफलता
लालू परिवार और RJD से बेदखल तेज प्रताप का नया दांव, जय प्रकाश यादव को घोसी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया
अभय सिंह ने जब चैटजीपीटी से पूछा, कब तक चलेगा राजयोग... AI का आया ऐसा जवाब, विधानसभा में लगे ठहाके
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके येˈ भयंकर नुकसान आपका दिमाग न हिला तो कहना