पूर्वी सिंहभूम,12 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित शिव घाट पर शुक्रवार देर रात दो आपराधिक गिरोहों के बीच जमकर फायरिंग हुई. अंधाधुंध गोलियों की आवाज से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में अपने घरों में दुबक गए.
घटना की जानकारी मिलते ही जुगसलाई थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिससे साफ है कि दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक गोलीबारी हुई. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली चलाने वाले आदित्यपुर की ओर भागे हैं. गोली बारी करने वाले कौन लोग थे,उनको जानकारी नहीं है.
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फायरिंग करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' ने 2025 बिहार चुनाव के लिए पहले प्रत्याशी का नाम किया जारी
अलिपोव ने की भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में रूस की अहम भूमिका की सराहना
प्रयागराज में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, बड़े हनुमान जी का हुआ भव्य महाभिषेक
बांग्लादेश : ढाका में 'गाजा मार्च', हजारों लोगों ने इजरायल और अमेरिका के खिलाफ किया प्रदर्शन
LSG vs GT, Play of the Day: 55 गेंदों में 141 रन ठोक अभिषेक शर्मा बने SRH की जीत के हीरो