रामगढ़, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिले में स्वच्छता, सामूहिक भागीदारी और फिटनेस का संदेश देने के लिए बुधवार को मैराथन का आयोजन किया गया.
नगर परिषद की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए जागरूकता फैलाई गई. मैराथन के दौरान स्वच्छता का महत्व, सभी वर्गों को प्रोत्साहित करने, शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने जैसे संदेश दिए गए. पुरुष और महिलाओं के बीच अलग-अलग दौड़ का आयोजन हुआ. पुरुष वर्ग में प्रथम सूरज नायक, द्वितीय सुधीर कुमार और तृतीय ओमप्रकाश बेदिया विजेता रहे.
वहीं स्त्री वर्ग में प्रथम रिया कुमारी, द्वितीय नंदनी कुमारी और तृतीय लक्ष्मी कुमारी विजेता रहीं. नगर प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों और शहरवासियों का आभार व्यक्त किया.
साथ ही उन्होंने कहा कि हम आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाते रहेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
मजेदार जोक्स: सुनो, मुझे शॉपिंग करनी है
पुरुषों के लिए वरदान है ये` फल: स्टैमिना से लेकर स्पर्म काउंट तक होगा जबरदस्त फायदा
बड़ा फैसला ले सकता है EPFO! PF निकालने के नियमों में होगा बदलाव; पढ़ें विस्तार से
'उनके Aura को तोड़ दो', एशिया कप फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने की पाकिस्तानी टीम से बड़ी मांग
दिल्ली में वाहन चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, छापे मारकर 8 गाड़ियां कीं बरामद