धार, 17 अप्रैल . मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला धार जिले का है, जहां इंदाैर लाेकायुक्त ने रोजगार सहायक को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथाें गिरफ्तार किया. आराेपित राेजगार सहायक द्वारा रिश्वत की यह राशि पीएम आवास याेजना किस्त जारी करने के एवज में मांगी गई थी. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत धारा 7 के अंतर्गत की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी अनुसार मामला धार जिले के बदनावर के ग्राम पंचायत सांगरी का है. जहां के अनिल निनामा और उसकी मां के नाम अलग-अलग प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था. दोनों के खाते में 25-25 हजार रुपए की राशि डालना थी. रोजगार सहायक मदनलाल डामर के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त डालने के बदले में 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त इंदौर को की गई थी. शिकायत का सत्यापन सही पाए जाने के लिए गुरुवार को हितग्राही ने बदनावर बस स्टैंड पर रोजगार सहायक को पांच हजार रुपए दिए. इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया. आरोपित को सर्किट हाउस ले जाकर आगे की कार्रवाई की गई.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ⑅
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⑅
Samsung Galaxy M35 5G पर ₹3000 की भारी छूट, 8GB RAM और 50MP कैमरा का धमाका ऑफर
एक तिहाई डिजिटल भुगतान क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए हो रहे हैं, यहां UPI का दबदबा
राजौरी के कालाकोट में भारी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से संपत्ति को नुकसान