Next Story
Newszop

अरुणचल टी20 चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ, पहले दिन केआरए डॉमिनेटर्स और कामेंग किंग्स ने दर्ज की जीत

Send Push

दरंग (असम), 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । अरुणाचल टी20 चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत हो गई है। पहले दिन सोमवार को दो मैच खेले गए, जिसमें केआरए डॉमिनेटर्स और कामेंग किंग्स ने जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता का पहला मैच केआरए डॉमिनेटर्स और सियांग स्टॉर्म के बीच खेला गया। मंगलदोई के दरंग स्थित मंगलदोई स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में खेले गए मैच में केआरए डॉमिनेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। इसके जवाब में सियांग स्टॉर्म की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। इस तरह मैच में केआरए डॉमिनेटर्स ने सियांग स्टॉर्म को 8 रनों से हरा दिया।

दिन का दूसरा मैच कामेंग किंग्स और कुरुंग ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कामेंग किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 190 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में कुरुंग ब्लास्टर्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। इस तरह यह मुकाबला कामेंग किंग्स ने 34 रन से जीत लिया।

उल्लेखनीय है कि अरुणाचल टी20 चैंपियनशिप 2025 में राज्य की कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 16 सितंबर को खेला जाएगा। अरुणाचल प्रदेश में अच्छे क्रिकेट मैदान न होने के कारण सरकार ने मंगलदोई स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन किया है।मंगलदोई खेल संघ के अध्यक्ष गुरुज्योति दास ने अरुणाचल प्रदेश सरकार के इस कदम के प्रति आभार ज्ञापित किया है।

————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Loving Newspoint? Download the app now