पांढुर्णा, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के पांढुर्णा जिले में बड़चिचोली चौकी क्षेत्र अंतर्गत हिवरा फोरलेन हाइवे पर बुधवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. इससे ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर पलट गई. इस हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने से Maharashtra के तीन किसानों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार Maharashtra के खुरसापार गांव निवासी विवेक कुबड़े बुधवार दोपहर में अपना ट्रैक्टर सुधरवाने के लिए पांढुर्णा आए थे. उनके साथ गांव के दो अन्य किसान भी थे. ट्रैक्टर सुधरवाने के बाद रात में तीनों वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी हिवरा हाइवे के मोड़ पर हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की टक्कर से ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर पलट गई. इस हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने से तीनों किसानों की मौत हो गई.
बड़चिचोली पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि तीनों किसान Maharashtra के खुरसापार गांव के रहने वाले थे. उनकी पहचान विवेक कुबड़े (40), संदीप पटे (36) और अशोक काले (60) के रूप में हुई है. ट्रैक्टर मालिक विवेक कुबड़े अपना ट्रैक्टर सुधरवाने के लिए पांढुर्णा आए थे, जबकि उनके साथ संदीप मोटर पंप लेने और अशोक पाइप लेने आए थे. वापस लौटते समय तीनों हादसे का शिकार हो गए. हादसे में ट्रैक्टर और ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.______________
(Udaipur Kiran)
You may also like
iPhone 17 Pro Max: फोन बदलने लगा कलर? कॉस्मिक ऑरेंज का नया रंग यूजर्स ने पकड़ा 'सिर'
दहेज के लोभियों से अपनी सखी की मौत का बदला लेतीं यामिनी सिंह, रिलीज हुआ नई फिल्म का ट्रेलर
वेस्टर्न कपड़ों पर बहस के बाद मुस्कान शर्मा ने जीता मिस ऋषिकेश का ताज, एक हिंदू संगठन ने उठाई थी आपत्ति
Tech Tips : भूल जाइए Wi-Fi पासवर्ड, राउटर का यह एक बटन बिना टाइप किए करेगा इंटरनेट कनेक्ट
कंबोडिया में तीन साल की बच्ची को हुआ एच5एन1 बर्ड फ्लू, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया पुष्टि