Next Story
Newszop

जींद में एक किलो अफीम समेत तस्कर काबू

Send Push

-एक किलोग्राम अफीम सहित नशा तस्कर काबू

जींद, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीआईए नरवाना ने नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए बेलरखां गांव के नजदीक से एक नशा तस्कर को एक किलोग्राम अफीम के साथ काबू किया है। पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान रवि उर्फ बोलर वासी जींद के तौर पर हुई है।

सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक सुखदेव सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए नरवाना की एक टीम उप निरीक्षक रोशनलाल के नेतृत्व में ओवरब्रिज बेलरखां के नीचे मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि एक नशा तस्कर जो अफीम तस्करी का धंधा करता है और अब थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल पर धरौदी से बेलरखां गांव की तरफ आने वाला है। अगर धरौदी रोड पर नाकाबंदी की जाए तो आरोपित बाइक व अफीम सहित काबू आ सकता है ।

सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कारवाई करते हुए धरौदी रोड पर नाकाबंदी शुरू की थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध बाइक सवार धरौदी की तरफ से आता दिखाई दिया। सीआईए टीम ने बाइक को रुकने का इशारा किया तो आरोपित ने बाइक भगाने की कोशिश की लेकिन बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और बाइक रोड से नीचे गिर गई। सीआईए टीम ने आरोपित को मौका पर ही दबोच लिया। सीआईए टीम ने मौके पर ही राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर उनकी हाजरी में आरोपित की तलाशी ली तो आरोपित की पीठ पर टंगे पिट्ठू बैग एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने रवि के खिलाफ नशा तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now