अररिया, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज की मारवाड़ी युवा मंच शाखा की ओर से रविवार को दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के पहले दिन सभी लाभार्थियों के हाथ पैर आदि का माप लिया गया। मंच के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों द्वारा आयोजन को सफल करने में सक्रिय हैं।
शिविर का आयोजन गोरधन दास अरुण कुमार गोलछा ट्रस्ट और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, रांची के सहयोग से किया जा रहा है। शिविर में शारीरिक रूप से अक्षम ज़रूरतमंदों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ-पैर प्रदान किए जाएंगे तथा आवश्यकतानुसार वैशाखी उपलब्ध कराया जाएगा।
शाखा अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि 35 लाभार्थियों ने पूर्व-पंजीकरण कर लिया है और मंच की पूरी टीम शिविर को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की सफलता को देखते हुए इस बार शिविर को और व्यापक रूप से आयोजित किया गया है।सह-संयोजक जयंत पांड्या ने बताया कि चिकित्सकीय टीम के नेतृत्व में दिव्यांगों की जांच की जा रही है।सोमवार सुबह से जरूरत मंद को कृत्रिम अंग और उपकरण वितरण किया जाएगा।
मौके पर मंच के अध्यक्ष गौरव जैन,महामंत्री सौरव अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सीए नितेश अग्रवाल,कार्यक्रम संयोजक जयंत पंड्या,पूर्व अध्यक्ष सीए निशांत गोयल,उपाध्यक्ष दिलीप गौतम,उप महामंत्री प्रमोद केडिया,सदस्य विवेक खे़मानी,ऋषभ अग्रवाल आदि मौजूद थे।मौके पर गोरधनदास अरुण कुमार गोलछा ट्रस्ट के ट्रस्टी देवेश गोलछा,बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अश्विनी खटोर, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के महामंत्री निखिल चिरानिया मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदाˈ काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में भयंकर बारिश, पानी में डूबी सड़कें, दफ्तर निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
घुटनो से आती है टक टक की आवाज़?ˈ उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनीˈ रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुडˈ स्टार्स फिट रहने के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश