रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची के भूमिहार समाज की ओर से शनिवार को हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक उल्लास के साथ हुआ। यह भव्य आयोजन मंगलम, चेशायर होम रोड, बरियातू, रांची में हुआ, जिसमें समाज की सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सम्मिलित होकर इस पावन पर्व की शोभा बनीं।
महोत्सव के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लिया। पूरे कार्यक्रम स्थल पर झूले, लोकगीतों की गूंज और उल्लासपूर्ण वातावरण ने पर्व की छटा को और भी रंगीन बना दिया।
संस्थापिका सुषमा सिंह ने तीज पर्व के सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन समाज में एकता, सहयोग और परंपराओं के संरक्षण की भावना को और प्रबल बनाते हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाज की अनेक महिलाओं और युवतियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
कौन से धर्म के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे पढ़नेˈ के बाद बदल जाएगी आपकी सोच
आटे को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजोंˈ का करें इस्तेमाल
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा नमन साइकिल पर फर्राटेदारˈ अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों मेंˈ पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
कभी महीने के 800 रु कमाने वाली नीता कैसे बनी अंबानी परिवारˈ की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी