Next Story
Newszop

दूल्हे ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

Send Push

अमेठी, 19 अप्रैल . विवाह के लिए जा रहा दूल्हा रास्ते में उतरकर भाग निकला. थोड़ी देर बाद दूल्हे की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली. बताया जा रहा है कि दूल्हे ने ट्रेन के सामने कूदकर कर आत्महत्या कर लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच तथा विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है.

गौरीगंज कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर जिलेदार यादव ने बताया कि शुक्रवार काे देर शाम बनी रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लेने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. मृतक युवक रवि यादव (30) रायबरेली का रहने वाला था. शुक्रवार को इस युवक की शादी होनी थी. घर से बारात प्रस्थान की. बारात गौरीगंज सुलतानपुर होते हुए मऊ जनपद जाने वाली थी. अभी यह जैसे ही अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित सैठा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची थी, दूल्हा गाड़ी से उतरकर भाग निकला. रास्ते में ही उसने अपना दूल्हे का कपड़ा उतार कर सामान्य कपड़े पहन लिया. कुछ ही देर में युवक की लाश लखनऊ वाराणसी रेल खंड पर बनी रेलवे स्टेशन के पास मिली. फिलहाल घटना के बाद मृतक युवक के पिता और अन्य लोग मौके पर आ गए थे लेकिन किसी ने भी इस घटना के पीछे का कारण नहीं बताया. दूसरी तरफ मऊ जनपद में जहां पर इस लड़के की शादी होनी थी, लड़की पक्ष के लोग इंतजार करते रह गए.

—————

/ लोकेश त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now