Next Story
Newszop

फरीदाबाद : रेफर मुक्त अभियान संघर्ष समिति ने विधायक को ज्ञापन सौंपा

Send Push

फरीदाबाद, 24 मई . रेफर मुक्त फरीदाबाद संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को एनआईटी क्षेत्र से भाजपा विधायक सतीश फागना के निवास पर जाकर मुलाकात की. उन्होंने हरियाणा विधानसभा में व मुख्यमंत्री नायब सैनी की डबुआ कालोनी में आयोजित जनआर्शीवाद सभा में फरीदाबाद में ट्रोमा सेन्टर व सिविल अस्पताल बादशाह खान में सुविधाएं बढ़ाने की आवाज उठाने को लेकर विधायक को धन्यवाद दिया.

रेफर मुक्त संघर्ष समिति ने उनको नया मांगपत्र सौंपा तथा सिविल अस्पताल बादखान की सारी समस्याओं को उनसे एक-एक कर सांझा किया. विधायक सतीश फागना ने समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा को विश्वास दिलाया कि वह आगामी मंगलवार को प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मुलाकात करेंगे और फरीदाबाद जिले के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सारी समस्याओं को सांझा करेंगे व समिति के मांगपत्र को उनको सौंपेंगे और जल्द समय लेकर समिति के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात स्वास्थ्य मंत्री से करवाएंगे. वह समिति की हर मांग को जायज व जनहित मानते हैं और जनसमस्याओं के समाधान हेतु समिति का हर सम्भव सहयोग करेगें. समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा व प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि फरीदाबाद के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा संघर्ष स्वास्थ सेवाओं को लेकर किया जा रहा है. पूर्व अन्र्तराष्ट्रीय क्रिकेटर संजय भाटिया व उनकी टीम के नेतृत्व में 173 दिनों से सिविल अस्पताल के बाहर निरन्तर धरना चल रहा है. फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल में संयोजक सतीश चोपड़ा के अलावा सरदार उपकार सिंह, राज बघेल, फूल महेश, सरदार प्रीतपाल, पुरषोत्तम लाल, एन पी सिंह, विजय दहिया, वीरेन्द्र तंवर, अवधेश ओझा, गौरव चौधरी के अलावा अन्य सदस्य शामिल रहे.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now