Next Story
Newszop

विसावदर और कडी उप चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस: शक्ति सिंह गोहिल

Send Push

अहमदाबाद, 18 अप्रैल . गुजरात में एड़ी चोटी का जोर लगा रही कांग्रेस अब उप चुनाव में आम आदमी पार्टी (आआपा) के बगैर चुनाव लड़ेगी. जूनागढ़ जिले की विसावदर विधानसभा सीट पर आआपा ने कांग्रेस से बगैर सलाह-मशविरा किए अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिया है. अब कांग्रेस भी अपना दांव चलने को तैयार है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने शुक्रवार को अहमदाबाद में कहा कि राज्य के विसावदर और कड़ी विधानसभा सीट के उप चुनाव में पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री व संगठन प्रभारी मुकुल वासनिक ने शुक्रवार को पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी के साथ अहमदाबाद के शाहीबाग सर्किट हाउस में मीटिंग की. इसमें जूनागढ़ जिले की विसावदर और मेहसाणा जिले की कडी विधानसभा सीट पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई. इसमें विसावदर और कडी दोनों सीट पर अकेले चुनाव करने के संबंध में निर्णय किया गया.

इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि पॉलिटिकल ऑफेयर्स कमिटी की विस्तृत चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि गुजरात की जनता तीसरी पार्टी को मत नहीं देती है. कांग्रेस पार्टी को आआपा ने नुकसान पहुंचाया है. बैठक में अमित चावडा, जगदीश ठाकोर, सिद्धार्थ पटेल, भरतसिंह सोलंकी, जिग्नेश मेवाणी, शैलेष परमार समेत अन्य नेतागण शामिल थे.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now