भोपाल, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के शाहजहानी पार्क स्थित बायो गैस के बंद प्लांट में sunday शाम काे अचानक भीषण आग लग गई. आसमान में धुएं के गुब्बार उठ गए. धुआं कई किलोमीटर तक दिखाई दिया. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुल बोगदा और फतेहगढ़ से करीब एक दर्जन दमकलें मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है. फिलहाल किसी जनहानि की खबर नहीं है.
जानकारी के अनुसार शाम करीब 5:50 बजे शाहजहानी पार्क से घना धुआं उठता देखा गया. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. कुछ ही मिनटों में आसमान में काले धुएं के गुबार फैल गए, जिन्हें पुल बोगदा और फतेहगढ़ क्षेत्र से भी साफ देखा जा सकता था. मौके पर पहुंचे लोगों ने आग के वीडियो और तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिससे घटना तेजी से चर्चा में आ गई. आग की सूचना मिलते ही फायर कंट्रोल रूम से करीब 12 दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं.
फायर अधिकारी शक्ति तिवारी ने बताया कि शाम 5:50 बजे सूचना मिली थी. टीम तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू कर दिया गया. प्लांट में ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैल गई. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दाैरान प्लांट की ओर आने वाली सड़क को पुलिस ने बंद कर दिया है. फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.
एसीपी चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. यह फायर केमिकल का प्लांट था. इसके आसपास कचरे का ढेर था, जहां आग लगी हुई थी. पहले यहां केमिकल बनता था.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like

अब पाकिस्तान के छक्के छुड़ाएगा वैभव सूर्यवंशी, जानिए कहां और कब होगा ऐसा

बिहार चुनाव 2025 में Defender-Fortuner जैसी गाड़ियों का क्रेज, गली-मुहल्ले में दिख रहीं लाखों-करोड़ों की गाड़ियां

दिल्लीः आधुनिक कैमरे से रिप्लेस होंगे मेट्रो के मौजूदा कैमरे, शुरुआत एयरपोर्ट लाइन एक्सप्रेस के साथ की गई

केरल: पेरिंथलमन्ना में 416 ग्राम एमडीएमए के साथ युवक गिरफ्तार

रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने रचा इतिहास, बने अफ़ग़ानिस्तान के तीसरे बल्लेबाज़ जिन्होंने पूरे किए 2000 टी20I रन





