हरिद्वार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार रात कनखल क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। बुधवार सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कनखल स्थित राजघाट पर गणेश विसर्जन में शामिल होने आया युवक निखिल गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी संदेश नगर, कनखल संतुलन बिगड़ने पर अचानक गंगा में जा गिरा और देखते ही देखते वह गंगा की धारा में बह गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंधेरा होने की वजह से वह कुछ ही मिनटों में आंखों से ओझल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन अंधेरे की वजह से कोई सफलता नहीं मिली।
थाना कनखल प्रभारी चंद्रमोहन ने बताया कि युवक की काफी खोज की, लेकिन अंधेरा होने के चलते सर्च अभियान रोकना पड़, बुधवार एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
US के स्टोर में रेग्युलर चोरी करने जाती थी महिला, पकड़ी गई तो पुलिस के आगे लगी गिड़गिड़ाने!
Health Tips- खाली पेट भीगी मेथी खाने से मिलते हैं ये लाभ, ऐसे करें इनका सेवन
आपके पेशाब का` रंग भी दिख रहा है ऐसा तो समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त
पूर्वांचल में गंगा के साथ घाघरा और सरयू भी ढा रही कहर, खतरे के निशान पर उफन रहीं नदियां
Health Tips- क्या आपके हाथ कांपते हैं, तो इस विटामिन हो गई शरीर मे कमी