मीरजापुर, 11 अप्रैल . थाना अहरौरा पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौतस्कर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह और क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में अहरौरा पुलिस टीम द्वारा की गई.
अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम फरहदा स्थित कालकालियां नदी के किनारे पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की. इस दौरान तस्कर मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद अकरम, निवासी मानिकपुर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया. उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है.
घटनास्थल से पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 गौवंश(गाय एवं बछड़े), एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
अभियुक्त के विरुद्ध थाना अहरौरा में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा, तीन लोगों की मौत
अमेरिका-ईरान के बीच अगर परमाणु करार हुआ तो भारत को क्या फ़ायदा होगा?
LSG vs GT, Play of the Day: 34 गेंदों में 61 रन ठोक निकोलस पूरन बने लखनऊ की जीत की हीरो
पुरानी कार खरीदने वाले इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकता है भारी नुकसान!
साउथ कोरिया के साथ टैरिफ पर बातचीत करने के लिए अमेरिका तैयार