Next Story
Newszop

मुठभेड़ : गोली लगने के बाद गौतस्कर गिरफ्तार, 50 गौवंश बरामद

Send Push

मीरजापुर, 11 अप्रैल . थाना अहरौरा पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौतस्कर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह और क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में अहरौरा पुलिस टीम द्वारा की गई.

अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम फरहदा स्थित कालकालियां नदी के किनारे पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की. इस दौरान तस्कर मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद अकरम, निवासी मानिकपुर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया. उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है.

घटनास्थल से पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 गौवंश(गाय एवं बछड़े), एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि

अभियुक्त के विरुद्ध थाना अहरौरा में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now