उज्जैन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में पिकअप चालक का अपहरण कर रुपए लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने पूर्व में ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.
देवासगेट थाना पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मुकेश पुत्र मांगीलाल जाट निवासी ग्राम मल्लाखेड़ी, रतलाम 17 अक्टूबर की रात को पिकअप में फूल भरकर उज्जैन लाया था. रात में दूधतलाई क्षेत्र में दो बदमाशों ने उसे रोका और चाकू दिखाकर धमकाया था. बदमाश जबरन पिकअप में बैठ गए और उन्हेल-नागदा रोड की तरफ ले गए. रास्ते में दोनों ने उसके साथ मारपीट की और 2 हजार 400 रुपए लूट लिए थे. बदमाशों ने मुकेश से 5 हजार रुपए भी ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे. इसके बाद दोनों बदमाश भाग निकले थे. उक्त मामले में पुलिस ने विशाल पिता चेतराम निवासी बारहखोली को भूखी माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने उसके कब्जे से लूट की रकम, स्कूटी और चाकू जब्त किया था. देवासगेट थाना प्रभारी अनिला पाराशर ने बताया कि दूसरा आरोपी लोकेश उर्फ लकी पिता राकेश डागर घटना के बाद रिश्तेदारों के यहां छिपा था. गुरुवार रात को वह भाईदूज मनाने घर आया था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस` तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12

मेकअप का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी` अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video

हरदोई में प्रेम विवाद के चलते युवक का गुप्तांग काटने की घटना

लड़की ने लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके` दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब

देवांगन समाज के सम्मेलन में 200 से अधिक युवक-युवितयों ने परिचय दिया





