बरेली, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . रिजर्व पुलिस लाइन में sunday को महिला रिक्रूट आरक्षियों के बीच खेल भावना और जोश से भरपूर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. परेड ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास और अहिल्याबाई छात्रावास की टीमों ने हिस्सा लिया. दोनों टीमों के बीच 10-10 ओवर का रोचक मैच खेला गया, जिसे देखने के लिए अन्य रिक्रूट आरक्षियों में भी खासा उत्साह रहा.
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की Batsman ों ने मजबूत स्कोर खड़ा किया, लेकिन अहिल्याबाई छात्रावास की टीम ने शानदार गेंदबाजी और सधी हुई Batsman ी के दम पर लक्ष्य को 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.
मैच के दौरान पूरे मैदान में तालियों और उत्साह का माहौल रहा. महिला आरक्षियों ने एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाते हुए खेल को पूरी खेल भावना के साथ संपन्न किया. इसी दौरान परेड ग्राउंड पर घुड़सवार पुलिस द्वारा घुड़सवारी रेस का अभ्यास भी किया गया, जिसे महिला रिक्रूट आरक्षियों ने बड़े उत्साह और आनंद के साथ देखा. पुलिस लाइन में आयोजित यह कार्यक्रम प्रशिक्षण के साथ-साथ महिला आरक्षियों के आत्मविश्वास और टीम भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा.
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like

Bihar Election 2025: तेजस्वी का बड़ा दावा-'NDA कभी नीतीश कुमार को CM नहीं बनाएगी, यह बात उन्हें भी पता है'

आपके शरीर की गंध और खाने का क्या कोई कनेक्शन है

Women's World Cup 2025: भारतीय महिला टीम पर पैसों की बारिश, इनामी राशि जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन- शी को बताया 'चतुर'

मोबाइलˈ में व्यस्त थी पत्नी, बार-बार चाय बनाने के लिए कह रहा था पति, बना तो दी लेकिन…﹒




