पानीपत, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के गांव डाहर में शनिवार शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से 29 वर्षीय अंकित की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से भागने की कोशिश में था, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर उसे कुछ दूर जाकर रोक लिया। घायल अंकित को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया है।
मृतक के चाचा अजमेर ने बताया कि वह शादीशुदा था। उसकी बड़ी बेटी पांच साल व छोटा बेटा तीन साल का है। उसकी पत्नी रक्षाबंधन पर अपने मायका गई हुई थी। अंकित अपने घर से पैदल पैदल चलकर चाचा अजमेर के घर खाना खाने जा रहा था। रास्ते में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। कार में पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे। वहीं, हादसे में अंकित की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
सौतेली मां को लेकर भाग गया बेटा शादीˈ भी की पिता का छलका दर्द बोले- मेरे सारे अरमान अधूरे रह गए
महिलाओं के पायल पहनने के पीछे भी छुपाˈ है गहरा राज़ जिसे हर कोई नहीं जनता
आज का सिंह राशिफल, 13 अगस्त 2025 : कारोबार में प्रतिस्पर्धा रहेगी, मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है
वास्तु के अनुसार घर में न लगाने योग्य पौधे
यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती हैंˈ दर्दनाक सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज